नई मुसीबत में आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम, पुलिस ने दर्ज किया FIR
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आजम खान परिवार लगातार नई मुसीबतों में घिरता रहा है. अब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भी मुसीबत इस परिवार का पीछा नहीं छोड़ रही है. जेल में बंद सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुला आजम अब नई समस्या में घिर गए हैं. अब्दुल्ला आजम और उनके समर्थकों पर आचार संहिता उलंघन के मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा महामारी अधिनियम के तहत भी उनपर केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, अब्दुल्ला आजम ने बिना अनुमति चुनावी सभा और रोड शो किया था. इसके बाद अब उनपर और उनके समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है. एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम सहित 26 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज किया है. यह केस आईपीसी की धारा 188, 269, महामारी अधिनियम धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत दर्ज हुआ है. अब्दुला स्वार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी हैं. यह थाना टांडा क्षेत्र का मामला है.
आजम खान और अब्दुल्ला का पर्चा सही
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्क्रूटनी के बाद न सिर्फ आजम बल्कि उनके बेटे का भी नामांकन सही पाया गया है. साफ है कि दोनों विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर हुंकार भरेंगे. समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर सीट से, तो अब्दुल्ला को एक बार फिर स्वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. बता दें कि इस बार आजम खान जेल से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला रामपुर के नवाब काजिम अली खान से होगा. रामपुर के नवाब को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.
अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित अब्दुल्ला आजम
रामपुर के सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि मेरे साथ जो पुलिस वाले चल रहे हैं, उनपर ही भरोसा नहीं है. क्या पता वही किसी चीज में रख दें या फिर गोली मार दें. इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा मेरा मालिक करता है या फिर मेरे साथ रहने वाले लोग करते हैं. अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मेरे साथ जो सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं वो मेरी रेकी के लिए लगाए गए हैं. न्होंने अपने विरोधियों से कहा कि आप मजबूती से चुनाव लड़ो और मैं गलत हूं तो मुझे हराओ.