बनारस में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में जंगीपुर सीट के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिले की चौबेपुर पुलिस ने शनिवार की रात रजवाड़ी गांव में ओवरब्रिज के नीचे जांच में एक स्कार्पियो से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी काली चरन यादव को प्रचार सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। पांडेयपुर निवासी आरोपित गाजीपुर की जंगीपुर विधानसभा सीट से आप का प्रत्याशी है।
उसकी गाड़ी से पार्टी के 120 पंफलेट, पांच स्टीकर, पांच झंडा, व 62 टोपी बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी में लगा पार्टी का झंडा भी उतारा। पुलिस के मुताबिक चुनाव प्रचार सामग्री पर प्रकाशक का नाम व पता नहीं दर्ज था। सामग्री के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाने के कारण प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में चौबेपुर पुलिस आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में संदिग्ध लोगों व वाहनों की जांच कर रही है। इस क्रम में ओवरब्रिज के नीचे जांच के दौरान एक स्कार्पियो को रोका गया तो उसमें रखे झोले से बगैर प्रकाशक के नाम व पते के आम आदमी पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद हुई।
क्षेत्राधिकारी पिंडरा ने बताया कि प्रचार सामग्री पूरी तरह से अवैध है और चुनाव पर गलत असर डालने वाला कृत्य है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सामग्री उन्हीं की है और वह उसे चुनाव प्रचार के लिए ले जा रहे थे। बरामद सामग्री के लिए आरोपित ने माफी मांगी लेकिन स्पष्टीकरण नहीं दे सके। प्रचार सामग्री जब्त कर ली गई है। चौबेपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 127 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।