Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 50 कोरोना संक्रमित मिले - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार की देर शाम 50 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सक्रिय मरीजों की संख्या 636 पहुंच गई है। वहीं 23618 किशोरों को टीका लगाया गया। अब तक 116750 को टीका लगाया जा चुका है। साथ ही 131 को बूस्टर डोज लगाया गया। जबकि 18 वर्ष से 60 वर्ष के 19712 को प्रथम और 94342 को दूसरा डोज लगा। एक दिन एक लाख 37 हजार 703 को टीका लगाया गया है।

कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण का दर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लगातार जहां जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। वहीं टीम को सक्रिय कर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाकर उनकी जांच कराने के साथ आइसोलेट किया जा रहा है। 

साथ ही आइसोलेट संक्रमितों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मेडिकल टीम जुटी हुई है। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जहां किशोरों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं 18 से 60 वर्ष के लोगों को टीका लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है। इस संबंध में एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात और सतर्कता जरूरी है।


'