Today Breaking News

गाजीपुर में 15 से 18 वर्ष के किशोर को आज लगेगा टीका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच किशोरों को टीका लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर ली गयी है। सोमवार को 34 केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीका लगाया जाएगा। इन किशोरों को कोवैक्सीन लगायी जाएगी। सरकार की से शतप्रतिशत किशोरों को वैक्सीन लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए है।

तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए किशारों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। एक जनवरी से कोविन पोर्टल चालू कर दिया गया है। इसके अलावा जिन किशोरों की ओर कोविन पोर्टल पर डाटा अपलोड़ नहीं किए गए है। वह किशोर केंद्र पर आधार कार्ड सहित जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए विद्यालय का पहचान पत्र लेकर जाएंगे। 

उनका केंद्र पर हीं पंजीकरण कर कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। 15 से 18 वर्ष के किशोर को कोवैक्सीन लगायी जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर विभाग की ओर से वैक्सीन उपलब्ध करा दी गयी है। इसमें जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लाकों के सीएचसी सहित जिन केंद्रों पर पूर्व में कोवैक्सीन लगायी जाती थी। उन केंद्रों पर वैक्सीन लगायी जाएगी। केद्रों पर भीड़ अधिक होने की स्थिती में अलग बूथ भी बनाए जाएंगे।

'