Today Breaking News

ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे नौनिहाल, नहीं मिला स्वेटर और जूता-मोज - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के 2269 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब तीन लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत स्वेटर, जूता-मोजा, ड्रेस खरीदने के लिए 1100 रुपये भेजे जाने थे, लेकिन अभी तक महज 50 फीसद बच्चों को ही इसका फायदा मिल सका है। 

50 फीसद अभिभावकों के खाते में धनराशि न पहुंचने से नौनिहाल ठंड में बिना स्वेटर व जूते-मोजे के स्कूल जाने को विवश हैं। ठंड बढ़ने के कारण बच्चे ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंच रहें है। वहीं विद्यालय में टेबल व बेंच नहीं होने के कारण जमीन पर बिछी टाट पर बैठकर बच्चों को पढ़ाई करना पड़ रहा है। 

जमानियां स्थित प्राथमिक विद्यालय दुर्गा मंदिर में बिना ड्रेस व स्वेटर पहने हीं पढ़ने के लिए बच्चे पहुंचे है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चों के अभिभावकों के खाता नंबर व आधार कार्ड अपलोड़ कर दिया गया है। जल्द हीं बच्चों के अभिभावकों के खाता में धनराशि पहुंच जाएगी। वहीं जिन अभिभावकों के खाता में धनराशि पहुंची है। उन अभिभावकों से स्वेटर, जूता-मोजा, ड्रेस खरीदन के लिए बात किया जा रहा है।

'