अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, दोनों स्वस्थ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लॉक के टिकरी गांव निवासी गर्भवती महिला ने ईएमटी की मदद से एंबुलेंस 102 में बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों तंदरुस्त हैं। घर पर प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने 102 नंबर की एंबुलेंस को फोन किया। परिजन महिला को एंबुलेंस से सीएचसी मिसिरपुर ले जा रहे थे।
रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो एंबुलेंस के ईएमटी और आशा कार्यकर्ता शीला ने एंबुलेंस में ही महिला सविता देवी (25) की डिलीवरी करवा दी। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। 102 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) हरेंद्र यादव और पायलट सुजीत कुमार डिलिवरी के बाद महिला को सीएचसी मिसिरपुर में भर्ती कराने ले गए। महिला और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।