Today Breaking News

विवाद में महिला की बेहरमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र के सोंठी हकीमपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद हो गया। विपक्षियों ने महिला को घर में अकेला पाकर जमकर पिटाई की। गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव के ही हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। 

आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोश जताया और मारपीट करने वालों पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के पति ने छह लोगों के खिलाफ पीटकर हत्या करने के आरोप में केस दर्ज कराया।

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सोंठी हकीमपुर गांव निवासी मारकण्डे बिन्द अपनी बहन के साथ खेत में काम करने गया था उसकी पत्नी शशिकला बिंद (25) घर पर अकेली थी। पत्नी शशिकला ने अपने भाई की सगाई गांव के ही रामअधार बिन्द की लड़की से लगायी थी। जिसे लड़का पक्ष ने तोड़ दिया था तो इससे खुन्नस खाए रामअधार के परिजन शशिकला को अकेली पाकर उससे उलझ गए। कहासुनी के दौरान मारपीट करने लगे। 

कई लोगों की पिटाई में शशिकला चोटिल हो गई और बेहोश हालात में उसे छोड़कर हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर प ति मारकण्डेय बिंद और उसकी बहन मेवाती खेत से घर लौटे और शशिकला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान शशिकला की मौत हो गयी।

महिला की मौत के बाद उसके पति मारकण्डे बिन्द ने शनिवार को गांव के ही छोटू बिन्द और उसकी पत्नी, सोनमती और उनके पुत्र एवं पुत्री, रामअधार, त्यागी समेत छह के खिलाफ लाठीडंडे से मारपीट कर घायल करने के चलते मौत की नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर पंचनामा भरा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है। चौकी प्रभारी सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि मृतक शशिकला के शरीर पर बाह्य चोट के निशान नहीं दिखे, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल सकेगा। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

'