Today Breaking News

चोरी के चांदी के मुकुट और सोने के मंगलसूत्र के साथ महिला गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व पुरस्कार घोषित/वाछिंत अपराधी की गिरफ्तारी  के  विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 21.12.2021 को चौकी प्रभारी रजदेपुर उ.नि. सुनील कुमार शर्मा मय हमराह का. शैलेन्द्र यादव चीता मो.-05 व महिला शक्ति मो. म.का. रागिनी यादव, म.का. पूनम सरोज,

म.का. ममता सरोज के साथ चीतनाथ पर भ्रमणशील होकर आपस मे अपराध अपराधियो के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक महिला जो अपने साथ मे 02 चाँदी के मुकुट व 01 सोने का मंगलसूत्र सोनार गली मे बेचने के फिराक मे हैं. 

सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्म.गण को मकसद से अवगत कराकर मै उ0नि0 मय हमराहियान के सब्जी मण्डी मोड़ सोनार गली के पास पहुचे तो एक महिला अपने हाथ में एक थैले मे कुछ लिये हुए दिखाई दी। उस महिला को गिरफ्तार कर नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो पकड़ी गयी महिला ने अपना नाम निशा उर्फ अनामिका पत्नी प्रभुनाथ राय निवासी तुलसीसागर थाना कोतवाली गाजीपुर मूल पता मुहल्ला सीतापुर सदर अस्पताल जिला बलिया बताया तथा तलाशी मे हाथ में लिये थैले से 02 चाँदी के मुकुट व 01 सोने का मंगलसूत्र के बारे मे पूछा तो उपरोक्त महिला ने बताया कि यह दोनो मुकुट और मंगलसूत्र मैने दिनांक 10.11.2021 को डाला छठ के दिन आलमपट्टी स्थित ममता धाम मंदिर की मूर्ती से चोरी किये थे जिन्हे आज यहा बेचने आयी थी किन्तु आपने पकड़ लिया। 

अभियुक्ता के कब्जे से 02 अदद मुकुट चाँदी व 01 अदद मंगल सूत्र सोना का बरामद हुआ। अभियुक्ता को मौके से समय करीब 11.00AM पर आज दिनाँक 21.12.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पुर्व मे अज्ञात अभि. के विरुद्ध मे मु.अ.सं. 649/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत है जिसमे नियमानुसार धारा 411भादवि की बढोत्तरी की गयी।


'