Today Breaking News

पूरे दिन रहा बादलों का साया, दो दिन में मौसम खुलने के आसार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. मंगलवार की दोपहर बाद से हुई झमाझम बारिश का सिलसिला देर रात और बुधवार तक जारी रहा। आसमान में छाए बादलों की वजह से फिलहाल न्यूनतम तापमान में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी होने से ठंड का प्रभाव कम हो गया है, दक्षिण-पश्चिम दिशा अरब सागर की ओर से चल रहीं हवाएं जरूर झुरझुरी का अहसास करा रही हैं लेकिन इतना तय है कि इस बारिश ने कड़ाके की ठंड का रास्ता साफ कर दिया है। 

दोपहर से लेकर अब तक जिले में 8 मिमी बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। बुधवार को भी पूरे दिन मौसम इसी तरह बादल और बारिशयुक्त रहने की संभावना है। गुरुवार या शुक्रवार को मौसम साफ होते ही तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। बहरहाल बुधवार की सुबह 10 बजे तक मौसम का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके न्यूनतम 12 और अधिकतम 23 तक जाने की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं।

मौसम विज्ञानी बीएचयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एसएन पांडेय बताते हैं कि यह बादल और बारिश बुधवार को भी बना रहेगा। बादलों के बने रहने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड का एहसास कम होगा। लेकिन जब अगले एक-दो दिनों में बादल हटेंगे और आसमान साफ होगा तो तापमान गिरेगा। गंवई भाषा में इसे ही बदली का गलना कहते हैं।

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि पश्चिम-दक्षिण की ओर से आ रहे बादल और हवाएं अगले 24 घंटों तक और बारिश करा सकते हैं। बादल छंटने के बाद इस सप्ताहांत में सर्दी अपने चरम पर हो सकती है। उन्होंने बताया कि खास बात यह कि इस मौसम का जिम्मेदार इस बार जम्मू-कश्मीर और हिमालय की ओर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ नहीं, बल्कि अरब सागर क्षेत्र में बना कम वायुदाब का क्षेत्र है। इसकी वजह से आसमान में बादल आए हैं। 

बारिश के बाद वातावरण की आर्द्रता बढ़कर 93 फीसद हो गई है छाए कोहरे के चलते दृश्यता सुबह 500 मीटर तो 10 बजे तक एक किमी तक पहुंच गई थी।मौसम में बदलाव को लेकर डाक्टरों ने अलर्ट किया है। साफ शब्दों में कहा है कि ठंड से बचाव के पूरे जतन करें। शरीर पैर से लेकर सिर तक ढंक कर रखें। बाहर निकलें तो पैर में गरम जूते, हाथ में दस्ताने व टोपी-हेलमेट जरूर लगाएं। पीने-नहाने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। भोजन ताजा हो। आइस्क्रीम, ठंडी या बासी खाद्य से परहेज करें। कोरोना को देखते हुए भीड़ से बचें। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। सर्दी-जुकाम-बुखार हो तो डाक्टर से मिलें।

डाक्टरों ने किया आगाह, भारी पड़ सकती है मनमानी

मौसम में बदलाव को लेकर डाक्टरों ने अलर्ट किया है। साफ शब्दों में कहा है कि ठंड से बचाव के पूरे जतन करें। शरीर पैर से लेकर सिर तक ढंक कर रखें। बाहर निकलें तो पैर में गरम जूते, हाथ में दस्ताने व टोपी-हेलमेट जरूर लगाएं। पीने-नहाने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। भोजन ताजा हो। आइस्क्रीम, ठंडी या बासी खाद्य से परहेज करें। कोरोना को देखते हुए भीड़ से बचें। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। सर्दी-जुकाम-बुखार हो तो डाक्टर से मिलें।

 
 '