Today Breaking News

आसमान साफ होने के बाद तेज बर्फीली हवा ने बढ़ाई गलन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पश्चिमी विक्षोभ अभी जम्मू-कश्मीर तक पहुंच चुका है लेकिन इसका प्रभाव ने वाराणसी में पूरे जोर पर दिखने लगा। रात से हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई। यूं कहें तो शीतलर भी शुरू हो गई है।

दो दिन में नम हवाओं के चलते धीरे-धीरे ठंड बढ़ती रहेगी। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय बताते हैं कि इधर बीते कुछ दिनों की तुलना में देखें तो तापमान बहुत नहीं गिरा है लेकिन उत्तरी-पश्चिमी छोर से आ रही नम हवाओं ने वातावरण में गलन बढ़ा दी है। 

इससे ठंड में धीरे-धीरे उत्तरोत्तर वृद्धि ही होती जाएगी। फिलहाल शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से कम था। हालांकि मौसम साफ है और सूर्य की किरणें अपनी पूरी प्रखरता से फैली हुई हैं। आसमान साफ होने से धुंध का प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं ही हल्का-फुल्का नजर आया, भोर के समय। हवा तेज होने के कारण सर्दी अधिक थी।

'