उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटे में बढ़ेगी ठंड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब ठंड लोगों को ठिठुराने लगी है. रातें काफी सर्द हो रही हैं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. वहीं सुबह के समय कोहरा भी बढ़ने लगा है. आज सुबह भी कोहरा/धुंध छाई रहेगी हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा लेकिन रात काफी ठंडी होने का पूर्वानुमान है.बता दें कि पूर्वी यूपी से तेज हवाएं चल रही हैं. इस कारण लखनऊ, बहराइच और कानपुर से लेकर अयोध्या, बाराबंकी, मेरठ और सुल्तानपुर व वाराणसी, सोनभद्र और प्रयागराज,जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ आदि भागों में पछुआ हवाओं का असर दिखेगा. नतीजतन तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
यानी आने वाले 24 घंटे में प्रदेश में ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं. वहीं ठंड बेशक बढ़ रही है लेकिन प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. लखनऊ सहित यूपी के तमाम बड़े शहरों में आज भी प्रदूषण का स्तर काफी खराब बना हुआ है. चलिए यहां जानते हैं, यूपी के बड़े शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
लखनऊ
लखनऊ में आज सुबह अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गय है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हो जाएगा. वहीं 15 दिसंबर से अधिकतम और 16 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में कमी आने का पूर्वानुमान है. आज लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. आज शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक बुहत खराब यानी 308 दर्ज की गई है.
प्रयागराज
प्रयागराज में आज सुबह अधिकतम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई हुई है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. आज शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 310 यानी बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा. आज कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
गोरखपुर
गोरखपुर में भी ठंड अब काफी बढ़ने लगी है. आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी.. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. 17 दिसंबर से कोहरा और बढ़ने का पूर्वानुमान है. आज शहर का एक्यूआई 304 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ शहर में आज ठंड पूरे शबाब पर रहेगी.आज अधिकतम और न्यूनतमा तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आज मैक्सिमम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज शहर का एक्यूआई 330 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
आगरा
आज मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है और दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि कल से मौसम बदलेगा और आसमान साफ होना शुरू हो जाएगा. आज आगरा का एक्यूआई 304 दर्ज किया गया है.