भगवा रंग में रंगे पूर्व राज्यमंत्री विजय मिश्रा का प्रथम आगमन 27 दिसंबर को - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अतिरिक्त ऊर्जा एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र के प्रथम गृह जनपद आगमन का कार्यक्रम आगामी 27 दिसंबर दिन सोमवार को होना सुनिश्चित है.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपद आगमन से पहले बाबा में बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में दर्शन पूजन के तय कार्यक्रम के तहत जनपद आगमन के पूर्व 27 दिसंबर की प्रातः 7:30 बजे श्री मिश्र सर्वप्रथम काशी कोतवाल बाबा काल भैरव एवं काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन अभिषेक के उपरांत संकट मोचन स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर श्री बजरंगबली के दर्शन पूजन आरती उपरांत मंदिर के मुख्य पुरोहित से आशीर्वाद प्राप्ति कर अपने गृह जनपद गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
बताते चलें कि भाजपा नेता के रूप में श्री मिश्र के प्रथम जनपद आगमन को लेकर ग्रामीण अंचलों सहित नगर के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों में हर्ष एवं उल्लास की लहर व्याप्त है फल स्वरूप पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों सहित हर वर्ग के इनके प्रशंसकों की तरफ से गाजीपुर आगमन के दौरान जगह-जगह पर अपने लोकप्रिय नेता के स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया है इसे ध्यान में रखते हुए वाराणसी गाजीपुर मार्ग से होते हुए गाजीपुर आगमन के क्रम में जनपद की सीमा पर स्थित
सिधौना में आयोजित प्रथम अभिनंदन समारोह में अपने सहयोगी साथियों का अभिनंदन करते हुए श्री मिश्र देवकली, पहाड़पुर, नंदगंज श्रीगंज, धरवा चट्टी, अलीपुर बनगांवा, कुसमी कला, सहेड़ी मोड, फतेहुल्लहपुर, महाराजगंज, अतरौली होते हुए अपरांत 1:00 बजे नगर में स्थित भाजपा कार्यालय छावनी लाइन होते हुए प्रकाश नगर सैनिक चौराहे से नगर में प्रवेश करेंगे जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनों का अभिवादन करते हुए श्री मिश्रा लंका, सकलेनाबाद, विशेश्वरगंज, मिश्र बाजार पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर,
लाल दरवाजा, पांच रस्ता, रायगंज, प्रकाश टॉकीज टाउन हॉल, स्ट्रीमर घाट चीत नाथ सन बाजार नखास झंडातर, टेढ़ी बाजार, नवाब फाटक होते हुए सायं 4.00 बजे रूई मंडी स्थित बूढ़े महादेव मंदिर में दर्शन पूजन उपरांत सिद्ध संत परम पूज्य श्री भोलानाथ गिरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर प्राचीन हनुमान मंदिर कोट किला कोहना पहुंचकर दीप प्रज्वलित करने के उपरांत स्वागत कार्यक्रम का यही समापन हो जाएगा।