अपहरण की सूचना पर तेज स्पीड कार के पीछे भागी पुलिस, निकले पति-पत्नी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के ककरमत्ता में रविवार की रात लगभग 8:50 बजे पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब तेज स्पीड जा रही कार का पीछा करते हुए पुलिस जीप ने कार को बीएलडब्लू ककरमत्ता पुल के बीच रोक कर उसमें सवार पुरुष व महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी. यह सब देख आने जाने वाले राहगीर भी रुक गये.
जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन सवार एक महिला व पुरुष में लंका थाना क्षेत्र के आसपास में किसी बात को लेकर अनबन हो गयी. जिसके वजह से किसी राहगीर ने महिला को कार में रोता देख इसकी सूचना फोन द्वार वाराणसी पुलिस कमिश्नर ऑफिस को यह कहकर दे दी कि महिला का अपहरण हो गया. सूचनाकर्ता द्वारा बताया गया कि कार सुन्दरपुर की तरफ गयी है. जिस पर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तत्काल लंका, चितईपुर व मंडुवाडीह पुलिस सड़क पर उतर कर चौराहों व तिराहों पर गाड़ियों की चेकिंग करने लगी.
मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ककरमत्ता में मौजूद होकर संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक हुंडई कार जिसमे महिला व पुरुष सवार थे, जब उन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन कार के कुछ दूर आगे बढ़ जाने पर पुलिस कार का पीछा कर उसे जेपीस नगर कॉलोनी के समीप ककरमत्ता क्षेत्र में पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया की पुरुष व महिला से पूछताछ कर के उन्हें कार समेत लंका पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया गया है. अपहरण की बात निराधार है. बताया कि दोनों पति-पत्नी हैं, दोनों में किसी बात पर अनबन हो गई थी.