Ghazipur News : ओमिक्रोन की आहट पर वैक्सीनेशन को बढ़ी रफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में शत प्रतिशत लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है।
विभाग की ओर से इसके लिए नए-नए कवायद किए जा रहें है। करीब दो माह से केंद्रों पर कम लोग पहुंच रहें थे, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को उत्साह बढ़ा है।
मंगलवार को वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर लोग जुटे थे। अवधि पूर्ण होने के बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्र पर कम लोग पहुंच रहें है। इन लोगों को दूसरी डोज लगायी जा सके, इसके लिए सूची तैयार की जा रहीं है। टीम ऐसे लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने में जुटी हुई है।