Today Breaking News

ठंडी हवाओं और बार‍िश के साथ बदलेगा मौसम, जानें अगले तीन द‍िन कैसा रहेगा प्रदेश का हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मौसम में आने वाले दिनों में भारी बदलाव के संकेत हैं। विभाग के अनुसार, आगामी 28 और 29 दिसंबर को प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान गिरेगा। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर सुबह मध्यम कोहरे की संभावना है। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री के उछाल के बाद दिन के समय में ठंड से राहत मिली है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बढ़ी बर्फबारी और हवाओं का असर गलन के रूप में शाम को महसूस किया जा सकता है।

रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। हिमालय क्षेत्र में होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से बारिश के आसार हैं, 28 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है वहीं 29 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में और इससे लगे हुए पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। 

28 और 29 दिसंबर की बारिश के कारण दिन के तापमान में कमी देखी जाएगी लेकिन रात के तापमान के सामान्य होने से रात के समय ठंड से राहत रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने 31 दिसंबर के बाद तापमान में फिर से गिरावट की संभावना जताई है। हालांकि, सोमवार को आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी लेकिन मौसम साफ रहेगा और तापमान में किसी खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।

रविवार को शहर का औसत एक्यूआइ 300 पर दर्ज किया गया। लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) मापने के लिए प्रदूषण मापक यंत्र लगाए गए हैं। इनके अनुसार तालकटोरा में एक्यूआइ का स्तर 418, लालबाग में एक्यूआइ का स्तर 356, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में 318, रायबरेली रोड स्थित बी आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 288, गोमती नगर में एक्यूआइ का स्तर 274, कुकरैल पिकनिक स्पाट-एक में एक्यूआइ का स्तर 144 पर दर्ज किया गया है।

'