Today Breaking News

UPTET 2021 : यूपी टीईटी के परीक्षा केंद्रों को लेकर नया आदेश जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 का पेपर लीक होने के बाद इसके दोबारा आयोजन में किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती. अब इसी क्रम में सरकार ने यूपीटीईटी के लिए पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों का फिर से परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. 

यूपी के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने शनिवार देर रात एक शासनादेश जारी किया है. इसें उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों का परीक्षण किया जाए. 

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में कहा गया है कि यदि परीक्षा केंद्र बदले जाते हैं तो उनके संशोधन की एक सूची निर्धारित समय के भीतर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज कार्यालय को भेजी जाए.

कम से कम सेंटर बनाए जाने के निर्देश 

आदेश में कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखा जाए, परीक्षा केंद्रों पर कम से कम 500 अभ्यर्थियों के एक साथ परीक्षा देने की क्षमता हो. साथ ही जिले में कम से कम परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाए और उनका प्रभावी तरीके से पर्यवेक्षण किया जाए. शासनादेश में कहा गया है कि परीक्षा का आगामी आयोजन नकल विहीन, सुचितापूर्ण और सफलतापूर्वक कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

'