Today Breaking News

यूपी टीईटी की 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में बदलेगा अभ्यर्थियों का केन्द्र और अनुक्रमांक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपी टीईटी-2021) की 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को बदलाव से भी गुजरना पड़ेगा। 28 नवंबर को पेपर इंटरनेट मीडिया पर आउट होने के बाद परीक्षा की सुचिता बरकरार रखने को परीक्षा नियामक आयोग कड़े कदम उठा रहा है।

शासन ने परीक्षा नियामक आयोग को निर्देश दिया है कि अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की व्यवस्था करें। किसी भी अभ्यर्थी को पुराने एडमिट कार्ड से एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। सभी जिलों में अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र भी बदलने का निर्देश दिया है। शासन के निर्देश पर परीक्षा नियामक आयोग ने 12 जनवरी 2022 से सभी अभ्यर्थियों को नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का इंतजाम कर लिया है। इसके साथ ही इसी 27 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची एनआईसी लखनऊ को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 23 जनवरी को होने वाली यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में परीक्षार्थियों का अनुक्रमांक के साथ केन्द्र भी बदलेगा। इस बार परीक्षा केन्द्र की संख्या कम की जा रही है। इसके बाद भी किसी भी अभ्यर्थी का जिला नहीं बदलेगा। वह जिस जिले का है, केन्द्र वहीं रहेगा। पिछली बार एक केन्द्र पर 200 से 300 परीक्षार्थी आवंटित करके केंद्र अधिक बने थे। उत्तर प्रदेश शासन का मानना है कि कम केन्द्रों से कारण इस बार पर्यवेक्षण में आसानी होगी। इन दिनों परीक्षा नियामक आयोग सभी 21 लाख 65 हजार दावेदारों का रोल नंबर तैयार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा का 23 जनवरी 2022 को आयोजन किया जाएगा। पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा कर स्थगित कर दी गई थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह की पाली में सुबह दस से 12:30 बजे तक होगी। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 बजे की पाली में होगी। यूपी टीईटी 2021 में पेपर लीक होने के चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश टीईटी में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

'