शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में होगी 4000 क्लर्क की भर्ती, जानें कैसे होगा सेलेक्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश में करीब 4000 क्लर्क की भर्ती होने वाली है. यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के पदों पर होगी.
इसमें से 3000 क्लर्क की भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग और 1000 क्लर्क की भर्ती स्वास्थ्य विभाग में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 2021 में शामिल हुए उम्मीवार आवेदन कर सकेंगे.
इन उम्मीदवारों को क्लर्क पदों पर भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में करीब 10 साल बाद क्लर्क पदों पर इतनी बड़ी भर्ती होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग में रिक्त क्लर्क के पद भरने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. राजागणपति ने यूपीएसएसएससी को प्रस्ताव भेजा है.
कौन कर सकेगा यूपी क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन
यूपीएसएसएससी की ओर से होने वाली 4000 क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकेंगे जिनके पीईटी-2021 में 50 फीसदी से अधिक अंक होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग में क्लर्क भर्ती के लिए पीईटी के स्कोर के आधार पर मेरिट बनेगी. एक पद के सापेक्ष 10 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार इसमें सफल होंगे उन्हें इटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार पीईटी 2021 के 80 और इंटरव्यू के 20 फीसदी अंकों के आधार पर चयन सूची बनेगी.