Today Breaking News

ऑटो में आभूषण नकदी चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह क्षेत्र स्थित ब्रह्म बाबा के स्थान से मरदह पुलिस ने सवारी ऑटो में बैठी सहयात्री महिलाओं से आभूषण व नकदी चोरी करने के प्रकरण में मरदह पुलिस ने दो महिला चोरों के पास से चोरी का माल बरामद कर दोनों महिला चोरों को जेल भेज दिया है। 

ग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ निवासी राममिलन भरद्वाज पुत्र उमेशचन्द्र भरद्वाज अपने पुत्र की शादी के लिए लड़की देखने के लिए मरदह ब्रह्म बाबा स्थान पर अपने परिवार की महिलाओं व रिश्तेदारों के साथ सवारी ऑटो में बैठकर मऊ से मरदह आ रहे थे। तभी मऊ से दो अन्य महिलाएं भी ऑटो में सवार हो गयी। रास्ते में ऑटो पर सवार दोनों महिलाएं राममिलन राजभर के परिवार की महिलाओं के गले से सोने की चैन व बटुआ में रक्खे रुपये चोरी कर लिये। 

चोरी की जानकारी होने पर महिलाओं ने उन महिलाओं पर आरोप लगाया तो वह दोनों गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गयीं। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। मरदह थाना पर सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयीं। 

राममिलन भरद्वाज के परिवार की महिलाओं ने दोनों महिलाओं की तलाशी लेने पर करिश्मा पत्नी राजेश राम, मंजू देवी पत्नी सर्वेश राम निवासी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ के पास से क्रमशः चोरी की सोने की चैन व सात सौ रुपये बरामद कर लिया।

थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया राममिलन भरद्वाज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार दोनों महिलाओं को संबंधित धारा के तहत जेल भेज दिया गया है। उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई नन्दलाल मिश्रा, श्वेता सिह, पुष्पा कुमारी, संदीप कुमार मौर्य आदि रहे।

'