गाजीपुर में संदिग्ध हाल में दो लोगों को लगी गोली, वाराणसी रेफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर ककरहीं गांव में सोमवार की रात मंदिर से घर जाते समय संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से सभाजीत प्रजापति (18) घायल हो गया। उसका साथी अजीत गोली से मामूली घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को नगर स्थित निजी अस्पताल ले आई। यहां सभाजीत की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। इस दौरान वारदात होने के बाद मौके पर गहमागहमी का माहौल बन गया, जानकारी होने पर पहुंची पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार सभाजीत और अजीत दोनों ही आपस में मित्र हैं। उनके मुताबिक दोनों गांव स्थित शिव मंदिर पर गए हुए थे। वहां पूजन- अर्चन करने के बाद साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान संदिग्ध हाल में सभाजीत के कमर में बाई तरफ गोली लग गई, जबकि दूसरी गोली अजीत के पेट को छूते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।
किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसकी जानकारी परिवार के लोगों भी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजीत को हिरासत में लिया है। एक अन्य आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। सभाजीत के चाचा जितेंद्र ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर कोतवाली में दी है। हालांकि, पुलिस के गले यह कहानी नहीं उतर रही है।
बावजूद इसके वह हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल कर रही है। कोतवाल तेजबहादुर सिंह का कहना है कि कट्टा चलाना सीखते समय गोली लगने की सम्भावना है। मामले की छानबीन की जा रही है। ज्लद ही पुलिस तह तक पहुंच जाएगी। हम हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल को आगे बढ़ा रहे हैं। उधर, इसे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, कयास लगाए जा रहे हैं। परिवार के लोग बहुत कुछ जानकारी देने से अनभिज्ञता जता रहे हैं।