Today Breaking News

आजमगढ़ में धू -धू कर जली कार में दो लोगों की मौत, जले शव की मुश्किल से हुई शिनाख्‍त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. अयोध्‍या मार्ग पर कंधरापुर थाना के समीप शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान गन्ना लदे ट्रक की टक्कर के बाद कार मौके पर ही धू- धूकर जल उठी। आग लगने और कार क्षतिग्रस्‍त होने की वजह से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनको किसी को भी बचाने का मौका नहीं मिल सका।

पुलिस के अनुसार रात में शवों के बुरी तरह से जल जाने के कारण शिनाख्त मुश्किल हो रही थी, लेकिन काफी देर बाद कार की पहचान करने और उसके मालिक की तलाश से संपर्क करने के बाद जांच के आधार पर पुलिस दोनों की शिनाख्त करा सकी। पुलिस के अनुसार कार में जिंदा जलकर मरने वालों में कंधरापुर के रहने वाले असलम (23) पुत्र अबरार और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव की दिव्या शामिल हैं। दोनों कार से कहां जा रहे थे, यह बताने की स्थिति में फिलहाल परिवार में कोई नहीं था। प्रारंभिक जांच में इतना पता चला है कि असलम कार लेकर कप्तानगंज गए थे और वहां से दिव्या को बिठाकर जा रहे थे।

सड़क पर इसी बीच गन्ना लदे ट्रक से टक्कर के बाद कार खाई में चली गई और हादसे के बाद बुरी तरह से जलने लगी। इस दौराद उधर से गुजर रहे अन्य वाहन सवार आग की विभीषिका देखने के बाद पूरी तरह से असहाय हो गए। रात में ही हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी तो उसके जवानों ने पहुंचकर किसी तरह से आग बुझाई, लेकिन तब तक उसमें सवार लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। 

पुलिस के अनुसार रात में ही गन्‍ना लदे ट्रक की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्‍त कार जलने लगी। कार जलने की वजह से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। मौत के बाद पहचान करने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। दुर्घटनास्‍थल फैजाबाद मार्ग पर कंधरापुर थाने के समीप था।

'