Today Breaking News

बनारस में रविवार की रात सराफा कारखाना में जले दो और युवकों की इलाज के दौरान मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा स्थित सराफा कारखाना में रविवार की रात गैस पाइप फटने से लगी आग में दो और कारीगरों की मौत हो गई। आग में झुलसे पांच लोगों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था, उसमें गुरुवार की रात एक कारीगर और मेठ की मौत हो गई, अन्य तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आग लगने से पहले एक युवक की मौत हो चुकी है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल तीन हो गई है। आग की चपेट में आने से सभी 70 फीसद से अधिक जल चुके थे।

चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा स्थित विशाल अग्रवाल के मकान में चौथे मंजिल पर सराफा कारखाना है। पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर के रहने वाले गोपाल उर्फ पांचू अदव के कारखाने में वहीं के कारीगर काम करते थे। रविवार को कारीगर गैस चूल्हा पर मुर्गा बनाने के बाद चावल पका रहे थे। रात करीब एक बजे अचानक गैस पाइप फटने से आग लग गई। कमरे में ज्वलनशील पदार्थ, कपड़े समेत अन्य सामान होने के कारण आग की लपटे निकलने लगी। कोई दूसरा दरवाजा नहीं होने के कारण सभी कारीगर में उसमें फंस गए। उनकी आवाज सुन दूसरे कमरे में रहने वालों की नींद खुल गई। आग की लपट देख वह उन्हें बचाने की बजाय अन्य सदस्यों को लेकर नीचे भागने लगे।

कारखाने में मजदूर जलने के साथ शोर मचाते रहे लेकिन कोई विकल्प नहीं होने के चलते आसपास मदद की गुहार लगाते रहे। पुलिस के पहुंचने तक सभी ज्यादातर जल चुके थे। चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि विशाल अग्रवाल के मकान में गोपाल उर्फ पांचू अदव किराए पर कमरा लेकर सराफा कारखाना संचालित करते थे। कारखाने में पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर के सुमित (18), सौरभ (15), अभिजीत मांझी (35) और अभिजीत (25) काम करते हैं। प्रवीण कुमार (25) की आग में झुलसने से मौत हो गई। मेठ गोपाल उर्फ पांचू अदव भी गंभीर रूप से झुलस गया है। गुरुवार की रात गोपाल उर्फ पांचू अदव और अभिजीत मांझी की मौत हो गई।

'