Today Breaking News

Ghazipur News : सीआरपीएफ जवान रणधीर यादव को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र के गांई मठिया निवासी सीआरपीएफ जवान रणधीर यादव (32) का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह पांच बजे गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार के लोग पार्थिव शरीर देख बिलखने लगे। गांव में भी मातम छा गया। लोगों ने नम आंखों से जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीआरपीएफ 32 वीं बटालियन में चालक पद पर मणिपुर प्रांत में तैनात रणधीर यादव (32) को पेट में दर्द की शिकायत होने पर 14 सितंबर को रिम्स हास्पिटल इंफाल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 16 दिसंबर को रणधीर का निधन हो गया। इधर जवान के निधन की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात हवाई जहाज से पार्थिव शरीर वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा लाया गया। वहां से सेना के वाहन से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर पैतृक गांव गांई मठिया लाया गया। 

बड़ी संख्या में लोगों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह दस बजे पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए शहर स्थित श्मशान घाट के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मटेहूं चट्टी तक निकली यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल रहे। इस दौरान लोग भारत माता की जय, रणधीर यादव अमर रहें नारे लगाते चल रहे थे। वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सलामी दी। मुखाग्नि जवान के पिता काशीनाथ यादव ने दिया।

इस दौरान कासिमाबाद सीओ विजय आनंद शाही, थानाध्यक्ष राजकुमार यादव, चौकी मटेहूं प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद, प्रोफेसर डॉ.हरिकेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सिंह, प्रधान लालजी यादव, शिवमुनी यादव, सुभाष सिंह, बब्बन पांडेय, भगवती शरण दुबे, अरुण यादव, कमलेश यादव, राधेश्याम यादव, नकुल यादव, आलोक सागर, संदीप यादव, पुंजेश सिंह, विजयी यादव, रामबहादुर यादव, सुरेशचंद्र यादव रहे।

चार भाइयों में सबसे छोटे थे रणधीर

सीआरपीएफ जवान रणधीर यादव चार भाइयों में सबसे छोटे थे। इनके सबसे बड़े भाई चंद्रबली यादव किसान, दूसरे नंबर के भाई रामअवध यादव एलआईसी एजेंट और तीसरे नंबर रामअधार यादव हैं। पिता काशीनाथ यादव किसान और माता बेचनी देवी गृहणी हैं। रणधीर का शव आते ही पत्नी रंजू देवी, पुत्री प्रिया यादव, पुत्र प्रियांशू यादव और आर्यन यादव बिलखने लगे। गांव के लोग उन्हें सांत्वना देते रहे।

'