Today Breaking News

Ghazipur News : पशु आरोग्य मेला में 550 पशुओं का उपचार और टीकाकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत पकड़ी गांव के पंचायत भवन परिसर में पशुपालक विभाग की ओर से मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें दो सौ से ज्यादा पशुपालक अपने-अपने पशुओं समेत मेला में पहुंचे। जहां 550 पशुओं का उपचार और टीकाकरण किया गया। साथ ही पशु पालकों को उपचार के बाबत दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को दवाईयों की खुराक देने के लिए प्रेरित किया गया।

मंगलवार को मेला का उद्घाटन पकड़ी प्रधान सचिदानंद राय उर्फ मल्लू राय और रेवतीपुर पशु पशुचिकित्सालय के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. आरपी सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर गौपूजा कर किया। पशुओं को कुर्मी नाशक, बांझपन, गर्भ न होना, बुखार, खुरपका, गलाघोंटू, मुंहपका, लगंडी, जैसी बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए टीका समय पर लगवाने व समय से उपचार कराने का आह्वान किया। पशु पालकों में कैल्शियम, पोषक तत्व, पेट में कीड़ा मारने की दवा आदि का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से चिकित्साधिकारी डा. सतेन्द्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी शशिभूषण, संतोष सिंह, लालचंद, रामानुज, अरविंद आदि मौजूद रहे।


 
 '