प्रयागराज-ऋषिकेश और नौचंदी एक्सप्रेस में भी अनारक्षित टिकट पर यात्रा शुरू हो गई है
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. ट्रेन में अनारक्षित टिकटों पर सफर की सुविधा शुरू हो चुकी है। उत्तर रेलवे के कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर अब सफर किया जा सकता है। ट्रेनों का संचालन सामान्य हुआ तो एक बार फिर से अनारक्षित टिकटों पर सफर की अनुमति मिल गई है। प्रयागराज संगम से चलने वाली गाड़ी संख्या 14229 व 14230 में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हुई है। यह ट्रेन प्रयागराज से ऋषिकेश तक जाती है। गाड़ी नंबर 14 511 वह 14512 नौचंदी एक्सप्रेस में भी जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हुई।
इंटरसिटी लखनऊ, इंटरसिटी कानपुर, गंगा गोमती आदि ट्रेनों में भी सुविधा
कुछ दिन पहले से ही कई अन्य ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा उपलब्ध करा दी गई थी। इसमें इंटरसिटी लखनऊ, इंटरसिटी कानपुर, गंगा गोमती, एजे पैसेंजर, फैजाबाद पैसेंजर आदि ट्रेनें शामिल है। रेलवे की ओर से जनरल टिकट पर सफर शुरू करने की सुविधा मिलते ही ट्रेन में भीड़ भी बढ़ गई है। जनरल बोगियों के अलावा स्लीपर कोच में भी यात्रियों की भारी भीड़ दिखने लगी है।
22 मार्च 2020 को ट्रेन में अनारक्षित टिकटों पर सफर रुका था
कोरोना वायरस के देश में फैल जाने के बाद 22 मार्च 2020 को ट्रेन में अनारक्षित टिकटों पर सफर रुका था। यात्री केवल आरक्षित टिकट पर ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सफर कर सकते थे। रेलवे ने अपनी सभी ट्रेनों को विशेष ट्रेन में परिवर्तित कर दिया था। इससे ट्रेन में सुविधाएं कम हुई थी और किराया बढ़ गया था ।
दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस तीन दिन रहेगी निरस्त
रेल प्रशासन ने बिलासपुर मण्डल मे हो रहे नान इंटरलाङ्क्षकग कार्य के कारण दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस को तीन तिथियों पर निरस्त किया है। एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी सं. 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग से 15, 17, 22 को निरस्त रहेगी। वापसी में नौतनवा से 17, 19, 24 को निरस्त रहेगी।
छपरा-लोकमान्य तिलक का मार्ग बदला
रेलवे ने झांसी कानुपर खंड के नंदखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशन के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण छपरा-लोकमान्य तिलक का मार्ग परिविर्तत किया है। अब यह ट्रेन ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर-प्रयागराज होकर चलेगी। 15101/ 15102 छपरा-लोकमान्य तिलक 14 व 21 दिसंबर को छपरा से परिवर्तित रुट पर चलेगी। वापसी में लोकमान्य से 16 दिसंबर को यह ट्रेन बदले हुए रूट से छपरा पहुंचेगी।