Today Breaking News

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब इतना देना होगा टोल, एनएचएआइ ने जारी की अधिसूचना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. लंबे समय से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू होने की अटकलों पर अब विराम लग गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल दरें तय कर दी हैं। मेरठ से दिल्ली के बीच एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों को 21 दिसंबर की सुबह आठ बजे से शुल्क देना होगा।

यह रहेंंगी दरेंं

मेरठ से सराय काले खां तक कार, जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये चुकाने होंगे। इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा हल्के वाणिज्यिक वाहन या हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये लगेगा। 

बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये देने होंगे। जबकि मेरठ से दिल्ली तक अधिकतम टोल 900 रुपये होगा। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली के लिए सात प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। 

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली 21 दिसंबर की सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। एनएचएआइ ने अधिसूचना जारी कर दी है। उधर, 23 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मेरठ आएंगे। उस दिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

'