461 बेटिकट यात्रियों से वसूला 3 लाख रुपए जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में बुधवार वाराणसी-प्रयागराज, बनारस-औड़िहार रेल खंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान टिकट जांच टीम के सदस्यों ने बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस दादर एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक काशी दादर एक्सप्रेस,लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, दिल्ली-जयनगर सद्भावना एक्सप्रेस, छपरा-सूरत ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस, भटनी-प्रयागराज एवं बलिया सवारी गाड़ी आदि ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की।
इस टिकट जांच अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 461 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 3,091,70 ( तीन लाख नौ हजार एक सौ सत्तर रुपये) की वसूली की गई। टिकट जांच अभियान के दौरान इस खंड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग गई थी।