राज्य शैक्षिक समागम में गाजीपुर जिले के तीन शिक्षक सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम में दो दिवसीय आयोजन के दौरान गाजीपुर के शिक्षकों की धूम रही। शानदार प्रस्तुतियों के बीच शिक्षकों ने कई पुरस्कार जीते। गाजीपुर आने पर स्थानीय शिक्षकों ने भी उनका अभिनंदन किया। शिक्षकों को मिलने वाली बधाईयों का दौर चलता रहा।
प्रयागराज में टीम मिशन शिक्षण संवाद के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक समागम में प्रदेश के 75 जनपदों से बेहतरीन शैक्षिक कार्य एवं बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 258 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। गाजीपुर से कम्पोजिट विद्यालय परतापीपुर सैदपुर से प्रीति सिंह एसआरजी (मिशन प्रेरणा), पूर्व माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर कासिमाबाद से प्रज्ञा सिंह और प्राइमरी सुहवल से राजेश दुबे ने प्रतिभाग किया।
प्रीति सिंह और प्रज्ञा सिंह ने विद्यालय में किए गए नवाचारों का प्रस्तुतीकरण दिया। बीएसए वाराणसी राकेश सिंह और बीएसए प्रयागराज प्रवीण तिवारी ने सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मंगलवार को गाजीपुर में साथी शिक्षकों ने प्रीती सिंह को पुरस्कृत होने पर बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। अधिकारियों ने भी नवाचार प्रस्तुति की सराहना की।