तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, 14 पशु बरामद - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गंगा उसपार के पुरैना घाट से बड़ी नाव के माध्यम से पशुओं को बिहार बध के लिए ले जाये जा रहे पशुओं के साथ ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पिकअप से ले जा रहे 14 गाय सहित तीन पशु तस्करों को कोतवाली प्रभारी सम्पूर्णानन्द राय व मय पुलिस कमियों ने किया गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार की सुबह गंगा उसपार से पशु तस्कर नांव से पशुओं को ज़मानियां क्षेत्र के रास्ते वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी सूचना के मुताबिक कस्बा बाजार के दुर्गा मंदिर के रास्ते के पास से पिकअप सहित 14 पशुओं को बरामद कर लिया।
साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक बछड़ा, गाय व बैल शामिल है। गिरफ्तार तस्कर अलीम अंसारी पुत्र इदरीस अली निकासी धीना, दीपू पुत्र सुरेंद्र राम निवासी अहिरौली धानापुर व अवधेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश राम निवासी अहिरौली धानापुर का रहने वाला है। इन्हें गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।