Today Breaking News

Ghazipur News : 68 केद्रों पर 23 जनवरी को टीईटी परीक्षा, तैयारियां तेज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीएड और बीटीसी प्रशिक्षुओं की 23 जनवरी को होने की शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। 68 परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड़ कर दी गयी है। बीते 28 नवंबर को हुई इस परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। यह परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच करायी जाएगी।

जिला प्रशासन एंव माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 23 जनवरी को होने वाली टीईटी परीक्षा को सुचारू रुप से कराने को लेकर सहित सभी बिंदुओं पर तैयारी की जा रहीं है। टीईटी परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भी स्मार्ट फोन लाने से रोक दिया गया है। शासन ने यह कदम अब इसलिए उठाया है कि परीक्षा की पवित्रता पर कोई भी सवाल खड़ा नहीं किया जा सकें। वहीं परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने के लिए परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करायी जाएगी।

इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने कहा कि टीईटी परीक्षा को नकलविहीन करान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। शासन से गाइडलाइन आते हीं उसका भी पालन कराया जाएगा। 68 परीक्षा केंद्रों अपलोड़ कर दिए गए हैं। परीक्षा में तैनात केंद्र व्यवस्थापक सहित पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी स्मार्ट फोन नहीं ले जा सकते है। 23 जनवरी को परीक्षा करायी जाएगी।

'