फिर पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानें- सप्ताह में कितने दिन होगा संचालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कभी यात्री न मिलने के कारण दीपावली के समय निरस्त कर दी गई कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों की डिमांड बढ़ने लगी है। सप्ताह में चार दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सप्ताह में छह दिन चलाएगा। तेजस एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक सप्ताह में बुधवार को छोड़कर सभी दिनों में चलेगी।
इस समय तेजस एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार को होता है। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस की डिमांड बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए आइआरसीटीसी ने इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने के आदेश दिए हैं। तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत अक्टूबर 2019 में नवरात्र के समय हुई थी।
फ्लाइट की तरह इस ट्रेन में यात्रियों को ट्रेन होस्टेज, सफर के दौरान घर का बीमा, एक घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा, खानपान सर्विस जैसी कई सेवाएं तेजस को अन्य वीआइपी ट्रेनों से अलग बनाती हैं। मार्च 2020 तक तेजस ठीक चल रही थी कि कोरोना के कारण देश भर में संपूर्ण लाकडाउन लग गया।
तेजस को दोबारा अक्टूबर 2020 में शुरू किया गया लेकिन इस बार यात्री न मिलने के कारण दीपावली के ठीक पहले इस वीआइपी ट्रेन को निरस्त करना पड़ गया। फरवरी 2021 से ट्रेन की शुरुआत फिर हुई लेकिन इस बार सप्ताह में छह दिन की जगह चार दिन इसका संचालन तय किया गया। यात्रियों को लुभाने के लिए इसके किराए को कम किया गया। पिछले महीने से तेजस में डिमांड बढ़ने लगी। आइआरसीटीसी ने दो बार फेरों को बढ़ाया और फिर 15 जनवरी तक के लिए इसे लागू कर दिया। तेजस एक्सप्रेस को रेलवे अफसर प्राथमिकता पर चलाते हैं। बीच सफर पड़ने वाली ट्रेनों को रोककर तेजस को आगे का रास्ता दिया जाता है।