Today Breaking News

कोचिंग गयी किशोरी के साथ दुष्कर्म, पिता की तहरीर पर केस - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगसर क्षेत्र की एक किशोरी के साथ शनिवार की सुबह दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस खोजबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं की छात्रा 13 वर्षीया किशोरी सरहुला गांव में कोचिंग करने आयी थी। जहां सरहुला गांव का ही एक मनबढ़ युवक गांव स्थित यूनियन बैंक के पीछे सुनसान जगह पर उसे उठाकर ले गया और उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोर को अपनी बाइक पर बिठाकर दिलदारनगर ले गया और उसे धमकी देते हुए वहां छोड़कर युवक फरार हो गया।

फिर किशोरी ने इसकी जानकारी कर अपने परिजनों को दी। इसपर घरवाले पीड़ित किशोरी को लेकर नगसर थाना पहुंचे और उसके पिता की तहरीर पर दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत नामजद सरहुला निवासी विवेक श्रीवास्तव पुत्र हरिहर श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। 

इस संबंध में नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

'