Today Breaking News

चुनाव खर्च पर नजर रखने को गठित हुईं दस टीमें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनवरी महीने में अधिसूचना जारी होने की संभावना को देखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी तेज कर दी है। नकद लेकर चलने वालों तथा चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए अभी से टीमें गठित कर ली गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में 10 टीम बनाई गई है। 

गोरखपुर जिले में कुल 90 टीमें क्रियाशील रहेंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन टीमें उड़नदस्ता के रूप में काम करेंगी और स्थायी निगरानी भी की जाएगी। इसके साथ ही सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी एवं लेखा टीम का भी गठन किया जा रहा है। मीडिया निगरानी के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इसके अलावा व्यय निगरानी नियंत्रण कक्ष और काल सेंटर भी बनाया जाएगा।

तैनात हुए 290 सेक्टर एवं 32 जाेनल मजिस्ट्रेट

विधानसभा चुनाव के लिए 290 सेक्टर और 32 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सभी का प्रशिक्षण दो और तीन जनवरी को होगा। जिले में 2077 मतदान केंद्र और 4126 मतदेय स्थल हैं। इस बार एक बूथ पर अधिकतम वोटर 1500 की बजाय 1200 ही होंगे।

मतदाता सूची में बढ़ेंगे 79 हजार मतदाता

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आवेदन करने की समय सीमा बीत चुकी है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से सत्यापन का काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है। जिले में करीब 79 हजार 304 मतदाता बढ़ने की संभावना है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। एक नवंबर से पांच दिसंबर तक चले पुनरीक्षण कार्यक्रम में 34075 महिलाओं ने आवेदन किया है। पहली बार मतदाता बनने के लिए 18 एवं 19 साल के 21 हजार 248 युवाओं ने भी आवेदन किया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गोरखपुर शहर विधानसभा में 11 हजार 417 मतदाता बढ़ रहे हैं जबकि बांसगांव विधानसभा में सबसे कम यानी सात हजार 306 मतदाता बांसगांव में बढ़ रहे हैं। पुनरीक्षण के दौरान मृतक, दूसरी जगह जा चुके एवं डुप्लीकेट नाम वाले 17 हजार 344 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा।

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अच्छे परिणाम आए हैं। महिलाओं एवं युवाओं ने मतदाता बनने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किया है। - राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

'