हमीद सेतु पर लगी स्ट्रीट लाइटें बनी शोपीस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के उदासीनता से गंगा नदी पर स्थित हमीद सेतु पर लगी स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं।
ऐसे में अंधेरे में गुजरने वाले राहगीर हादसे को लेकर दहशत में है। सेतु के उपर दोनों तरफ लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें इसी लापरवाही के कारण शोपीश बनी हैं।
राहगीरों ने मांग किया कि जल्द इस व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए, जिससे राहगीरों को सहुलियतें हो सके। आवागमन के प्रमुख सेतु पर प्रकाश की व्यवस्था न किए जाने से काफी दिक्कत होती है। इसी का नतीजा है कि पुल पर आए दिन विभिन्न सड़क हादसे हो रहे हैं। बावजूद विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पूरी तरह से उदासीन बने हुए हैं, जो हैरत वाली बात है।
रात के समय एक दूसरे वाहन औरराहगीरों के गुजरते समय यह आशंका बनी रहती है। हालात यह है कि इस हमीद सेतु से लगायत पूर्व में लाखों की लागत से लगी इन स्ट्रीट लाईटों का कोई पुरसाहाल नहीं है एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया कि सेतु पर जर्जर स्ट्रीट लाइटों की जानकारी मिली है। इसको लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।