श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर : PM के लिए तैयार हुआ खास मेन्यू, देखें- खाने और नाश्ते में क्या पसंद करते हैं मोदी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी प्रवास के दौरान खाने के लिए बरेका गेस्ट में नाश्ते से लेकर खाने तक का मेन्यू तय कर दिया गया है। मेन्यू में उनकी पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जब भी काशी के दौरे पर आते हैं तो पांच सितारा होटल छोड़कर बरेका गेस्ट हाउस में ही रुकना पसन्द करते हैं। इस सब बीच सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच गए। उनके आगवानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद थीं।
गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 13 पीएम मोदी के लिए हमेशा रहता है रिज़र्व
बरेका गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 13 उनके लिए हमेशा रिज़र्व रहता है। वाराणसी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री के रात के भोजन का मीनू तैयार किया गया है। इसमें उनके व्रत रहने या अन्य कारणों से बदलाव किया जा सकता है। दोपहर में जब वह गेस्ट हाउस पहुचेंगे तो उन्हें सबसे पहले अदरक वाली इलायची की चाय, पोहा, ढोकला और समोसा परोसा जाएगा। उसके बाद आराम करेंगे।
यह है भोजन का मेन्यू
रात में जब गंगा आरती के बाद लौटेंगे तब उन्हें रात के भोजन में दाल, चावल, रोटी, दही, पापड़ अचार, सलाद, दो तरह की सब्जी एक सुखी व एक रसीली (सिजनल) जिसमे आलू गोभी मटर गाजर व अंतिम में गुजराती खिचड़ी या अन्य तरह की डिमांड आती है तो उस हिसाब से भोजन परोसा जाएगा। मंगलवार को सुबह नाश्ते में बनारसी कचौड़ी, जलेबी, ढोकला, सैंडविच, टोस्ट, अदरक इलायची की चाय और कुछ मिठाइयां व पीने के लिए गुनगुना पानी देने की व्यवस्था की गई है।
बनारस पहुंचे मोदी ने किया काल भैरव का दर्शन पूजन
इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सुबह बाबा काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन किया। काल भैरव मंदिर के महंत कैलाश नाथ दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 15 मिनट मंदिर प्रांगण में विधि विधान से भैरव अष्टक मंत्र और भैरव बीज मंत्र से भगवान काल भैरव का पूजन किया और आरती की मंदिर की तरफ से प्रधानमंत्री को बनारसी शाल दुपट्टा रुद्राक्ष की माला बाबा काल भैरव का चित्र व भोग प्रसाद भेंट स्वरूप दिया गया.