Ghazipur News : एसपी ने किया सादात थाने का निरीक्षण, कहा- लापरवाही किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने सादात थाने में सोमवार की रात अर्दली रूम किया। सैदपुर सर्किल के बहरियाबाद, खानपुर और स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत समस्त उपनिरीक्षकों के साथ एसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा किया। साथ ही साफ-सफाई, दस्तावेजों के रखरखाव, मेस, विवेचना कक्ष, आरक्षी आवास की स्थिति का जायजा लिया।
लंबित विवेचनाओं को देखकर एसपी के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। एसपी रामबदन सिंह देर रात सादात थाना पहुंचे। एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए बैरक में सफाई व्यवस्था का सच देखा। मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को भी परखा।
असलहों के रख-रखाव की स्थिति, अपराध रजिस्टर, महिला समस्या निस्तारण रजिस्टर के साथ समाधान दिवस रजिस्टर को भी देखा। एसपी ने लंबित विवेचनाओं को देखकर नाराजगी जताई और तत्काल विवेचनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। एसपी ने थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्वक पेश होने के साथ उनकी समस्याओं को सुनने पर बल दिया।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, जिला बदर के बाद भी क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान सीओ सैदपुर बलराम, सादात एसओ शशिचन्द्र चौधरी, बहरियाबाद एसओ अगम दास, खानपुर एसओ यजुवेन्द्र सिंह, सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, जयप्रकाश सिंह, जयशंकर प्रसाद, राजेश गिरी, दयाराम गौतम, जयदीप, रंजीत समेत अन्य उप निरीक्षक तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।