जानलेवा साबित हो रहे बिजली के जर्जर तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में लटक रहे बिजली के जर्जर तार जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन जर्जर तार टूट कर गिर रहे हैं। बीते दो दिसंबर को टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति झुलस गया था। तारों को बदलने की मांग की जा रही है। लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों से लगातार शिकायतें भी कीं लेकिन तार नहीं बदले जा रहे हैं। ठंड में ओवर लोड के चलते तारों के टूट कर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है।
गाजीपुर शहर के गोलाघाट, झुन्नूलाल चौराहा, मिश्र बाजार, बंशी बाजार, स्टेशन रोड में बिजली के जर्जर तार बेहद नीचे लटक रहे हैं। कई जगहों पर बिजली के तारों को बांस की फट्टी से बांधकर रखा गया है। बांस की फट्टियां भी सड़-गल गई हैं जिससे तार लटक रहे हैं। ऐसे में बिजली के तार दुर्घटना को ही आमंत्रण दे रहे हैं।
सेवराई तहसील मुख्यालय के स्थानीय बाजार में भी यही स्थिति है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के स्टेशन मोहल्ले में जर्जर तार को बदलने के लिए कई बार शिकायत की गई। इसके बाद भी अधिकारी, कर्मचारी समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं। यहां लोगों ने चेताया है कि अगर जल्द जर्जर तार नहीं बदले तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जर्जर तारों में आए दिन शार्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलती रहती है और तार टूट कर गिर जाता है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ता है। भदौरा रेलवे स्टेशन के पास से ही आबादी शुरू हो जाती है। बड़ी संख्या में लोग यहां आते जाते हैं। भदौरा में जर्जर तार लटक रहे हैं जिन्हें शिकायतों के बाद भी नहीं बदला गया। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी हुई हैं।