यात्रियों से लूट रहा रेलवे! पटरी पर तेजस से भी आगे निकली शताब्दी एक्सप्रेस, खानपान हुआ महंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. महंगी कैटरिंग की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस का किराया देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से भी अधिक हो गया है। इससे यात्रियों को जेब और ढीली करनी पड़ रही है। 10 दिसंबर को तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2,321 रुपये है, जबकि शताब्दी का किराया 2480 रुपये पहुंच गया है। वहीं, चेयरकार में किराया 1,475 रुपये तथा शताब्दी में 1,390 रुपये है।
शताब्दी की चेयरकार में पहले जो कैटरिंग 165 रुपये में मिलती थी, यात्रियों को उस पर अब 275 रुपये तथा एग्जीक्यूटिव व अनुभूति क्लास में 185 की जगह 385 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों के लिए कैटरिंग सुविधा शुरू की गई है। दरों को लेकर निर्णय बोर्ड स्तर से होता है।
मालूम हो कि गत वर्ष मार्च में कोविड की वजह से ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। करीब पांच महीने के बाद ट्रेनों को पटरी पर उतारा गया तो कैटरिंग पर रोक लगा दी गई। इसके बाद शताब्दी के टिकट से कैटरिंग चार्ज भी घटा दिए गए। अब रेलवे प्रशासन ने शताब्दी व दूरंतो में खानपान की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया। इसे दिसंबर से लागू कर दिया। कैटरिंग के दाम बढ़ने से यात्री परेशान हैं।
ईएफटी पर मिलेगी कैटरिंग
आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि शताब्दी में जिन यात्रियों ने चार महीने पहले टिकट बुक करवाए हैं और ट्रेन में ही भुगतान कर खानपान की सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए भुगतान के बाद उनकी ईएफटी कटेगी।
यात्रियों से लूट रहा रेलवे
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि रेलवे ने नई दरों से भी महंगे रेट पर खानपान सेवा शुरू की है। इससे सफर अब और भी महंगा हो गया है।
इतना हो गया है कैटरिंग चार्ज (रुपये में)
ट्रेन चेयरकार एग्जीक्यूटिव/सेकेंड-थर्ड एसी
शताब्दी 275 385
राजधानी 310 310
तेजस - -
इतना महंगा हो रहा है टिकट (रुपये में)
चार्ज शताब्दी राजधानी तेजस
बेस फेयर 1,860 821 2,210
रिजर्वेशन चार्ज 60 40 -
सुपरफास्ट चार्ज 75 45 -
डायनेमिक फेयर - 329 -
जीएसटी 100 62 111
कैटरिंग 385 310 -
-------------------------------------------------------------
कुल 2,480 1,610 2,321
-------------------------------------------------------------
(नोट: यह टिकट ब्रेकअप शताब्दी व तेजस में एग्जीक्यूटिव तथा राजधानी में थर्ड एसी क्लास का लखनऊ से नई दिल्ली के बीच दस दिसंबर का है।)