Today Breaking News

मुख्तार अंसारी, अतीक और विजय मिश्रा की पत्नी-बच्चों पर शिकंजा, ED कर रही जांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. विधायक मुख्तार अंसारी, ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा और प्रयागराज के पूर्व सांसद अतीक अहमद। वर्तमान में तीनों माफिया अलग-अलग जेलों में बंद हैं। ऐसा नहीं कि इससे पूर्व ये जेल नहीं गए और पुलिस ने इन पर कार्रवाई नहीं की। लेकिन इस बार पुलिस के साथ प्रवर्तन निदेशालय भी इनकी अवैध संपत्तियां जब्त कर रही है।

ईडी की कार्रवाई से माफिया और करीबियों में खलबली है। ईडी ने तीनों का जेल में बयान दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की है। अब इनके परिजनों को बयान के लिए बुलाया जा रहा है। इनसे आय का स्रोत पूछा जाएगा। कहां-कहां पर संपत्तियां खरीदी हैं, ये भी जाना जाएगा। अतीक अहमद, विजय मिश्रा और मुख्तार अंसारी की पत्नी और बच्चों को बयान के लिए बुलाया जा रहा है। इनके खिलाफ समन जारी हो रहा है। अतीक के बेटे मो. उमर के खिलाफ ईडी विधिक कार्रवाई कर चुकी है। उमर को बयान के लिए समन भेजा गया था लेकिन नहीं आने पर धारा 174 ए के तहत ईडी ने केस दर्ज किया है।  

किसका क्या हाल...

अहमदाबाद जेल में अतीक अहमद

अतीक अहमद के खिलाफ 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह अहमदाबाद जेल में बंद हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई में 350 करोड़ की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई हुई है। ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर सरकारी दर से 8.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी को अतीक, उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के विभिन्न बैंकों में 10 खाते भी मिले, जिसमें 1.28 करोड़ रुपये जमा थे। ये खाते सीज हो चुके हैं।

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी

विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। विधायक पर 49 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की ओर से गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के बाद मुख्तार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया। बांदा जेल जाकर ईडी ने मुख्तार का बयान दर्ज किया और अब पत्नी व बच्चों को बयान के लिए बुलाया जा रहा है। उनसे मुख्तार की विभिन्न कंपनियों और अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ होनी है। हालांकि मुख्तार के घर से कोई सामने नहीं आ रहा है। अब उनको समन भेजने की तैयारी चल रही है। 

रेप केस में फंसे विधायक विजय मिश्रा 

ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा रेप केस में जेल में हैं। विजय मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में 73 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकारण की टीम अल्लापुर में उनकी इमारत पर बुलडोजर चलवा चुकी है। विजय मिश्रा की करोड़ों की प्रॉपर्टी और आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच चल रही है। ईडी भी मनी लांड्रिंग केस में आगरा जेल में बंद विजय मिश्रा का बयान दर्ज कर चुकी है। अब उनकी एमएलसी पत्नी रामलली और अन्य परिजनों को बयान के लिए बुलाया गया है।

'