सपना चौधरी पर बहुत फबता है ऐसा मेकअप, खास है हरियाणवी छोरी का देसी अंदाज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सपना चौधरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं। सभी जानते हैं कि ये हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिका है और भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों की खुशबू अपने गायन और नृत्य में समेटे हुए हैं। लेकिन इनके चाहने वाले देश और दुनिया के हर कोने में बसते हैं। सपना चौधरी की मीठी आवाज की तरह इनकी ग्लोइंग स्किन भी फैंस को पसंद है।
ज्यादातर महिलाएं इस बारे में जरूर जानना चाहती हैं कि आखिर सपना अपनी स्किन का ध्यान कैसे रखती हैं। क्योंकि ये एकदम सिंपल और आम भारतीय महिला की तरह जीवन जीना पसंद करती हैं। ऐसे में ये किन तरीकों को अपनाती हैं कि स्किन हमेशा ग्लोइंग और फ्रेश नजर आती है। तो आज हम आपके लिए सपना के कुछ ऐसे ही स्किन केयर और मेकअप टिप्स लेकर आए हैं, जो इनकी नैचरल ब्यूटी को निखारते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं कि सपना बहुत देसी तरीके से और हर्बल चीजों के उपयोग के साथ अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं। इनका खान-पान भारतीय ग्रामीण परिवेश से प्रभावित है और ये ठेठ देसी चीजों से अपनी सेहत, सुंदरता और त्वचा के नूर को बनाए रखना पसंद करती हैं। सपना की सोशल मीडिया पोस्ट में इनके सादे जीवन की झलकियां आराम से देगी जा सकती हैं।
मेकअप के बाद सपना का प्यारा अंदाज
सपना को पसंद है लाइट मेकअप
अपने हर म्यूजिकल शो में जानलेवा ठुमकों से दर्शकों की धड़कने बढ़ाने वाली सपना चौधरी की सादगी इनके फैंस को बहुत लुभाती है। सपना अपने लुक्स को हमेशा नैचरल रखना पसंद करती हैं। इसके लिए ये ज्यादातर समय नो-मेकअप लुक में रहना या नैचरल मेकअप कराना पसंद करती हैं। हालांकि बोल्ड लिप कलर और काजल लगाना सपना को पसंद है, जैसा कि हम इनके हर लुक में देख सकते हैं।
किसी खास शूट से पहले सपना को रेडी करने वाले मेकअप आर्टिस्ट भी अक्सर इनकी हेल्दी स्किन की तारीफ करते हैं। एक इवेंट के दौरान एक मेकअप आर्टिस्ट ने बताया 'सपना चौधरी ज्यादातर समय लाइट मेकअप कराती हैं। इनकी स्किन बहुत ग्लोइंग और हेल्दी है। इसलिए मेकअप बेस बनाने में किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होती है।'
सपना के इवेंट्स में ऐसे टूट पड़ती है फैंस की भीड़
फीचर्स को शार्प लुक देने के लिए
मेकअप करने से ज्यादा अपने फीचर्स को एनहेंस करना सपना को पसंद है। इसलिए ये अधिकतर समय सिर्फ उन प्रॉडक्ट्स का उपयोग करती हैं, जो फीचर्स की शार्पनेस को बढ़ाएं और त्वचा की इंप्योरिटीज को छिपाने में मदद करें।जैसे, प्राइमर-कंसीलर और रोज पाउडर का लाइट बेस सपना की त्वचा पर बहुत अच्छा लगता है और स्किन टोन को अधिक ब्राइट दिखाता है। इसके अलावा, आइलाइनर, आई शैडो, मस्कारा, आइब्रो फिलिंग और लिपस्टिक का उपयोग सपना को खास पसंद हैं।
ज्यादातर समय इन गिनती के प्रॉडक्ट्स का उपयोग ही सपना अपने मेकअप में करती हैं, जो कि बहुत बेसिक हैं। यानी आपकी चहेती सपना चौधरी का अंदाज जितना देसी है, इनकी सुंदरता भी उतनी ही प्योर है।
सिर्फ इवेंट के लिए मेकअप
स्किन केयर की बात करें तो सपना चौधरी केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खे उपयोग करना अधिक पसंद करती हैं। इनका मानना है कि स्किन को जितना अच्छा पोषण घरेलू नुस्खों से मिल सकता है, उतना केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स नहीं दे सकते।
इसलिए अच्छी डायट और दूध, दही, बेसन जैसी बेसिक चीजें सपना के स्किन केयर रेजीम का हिस्सा हैं। सपना को डेली लाइफ में मेकअप करना पसंद नहीं है। हालांकि इवेंट्स के हिसाब से इन्हें बोल्ड मेकअप भी करना पड़ता है।