करोड़ों की लागत से लठ्ठूडीह- दुबिहा- हरदासपुर सड़क होगी चौड़ी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले का प्रमुख मार्ग बिहार प्रांत के बक्सर से गोरखपुर को जोड़ने वाला लठ्ठूडीह- दुबिहा- हरदासपुर मार्ग के दिन अब बहुरने वाले हैं। करीब नौ किमी लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण योजना के तहत कार्य शुरू हो चुका है। इस सड़क की हालत काफी खराब हो गई थी।
गड्ढों के कारण झटका खाकर लोग परेशान हो जाते थे। सड़क के निर्माण पर लगभग साढ़े सत्रह करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। विभाग ने निर्माण कार्यदायी संस्था से प्रारंभ करा दिया है। संबंधित सड़क के निर्माण से करीब 50 हजार से अधिक आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
लोगों को सुचारु आवागमन में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत न सिर्फ नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, बल्कि चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। इन योजना के जिले के लोगों को भी बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है।
इसी क्रम में इस योजना के तहत लठ्ठूडीह- दुबिहा- हरदासपुर के मार्ग को चौड़ीकरण कराए जाने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी थी। मालूम हो कि लठ्ठूडीह-दुबिहा-हरदासपुर मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सड़कों के चलते लोगों को आवागमन में विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हें दुरुस्त कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने लंबे समय से कर रहे थे, जिसका संज्ञान लेते हुए बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सड़क दुरुस्त करने की मंजूरी के लिए पत्र दिया लिखा था। लोक निर्माण विभाग तृतीय के अवर अभियंता विनोद ने बताया की लठ्ठूडीह- दुबिहा- हरदासपुर करीब नौ किमी, सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा शुरू हो चुका है। शासन की मंशा के अनुरूप और गुणवत्ता परक इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा।