Today Breaking News

10वीं पास के लिए रोडवेज में ड्राइवर की बंपर वैकेंसी, ऐसे करना है आवेदन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. हिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. हिमाचल पथ परिवहन निगम के नोटिस के अनुसार 332 ड्राइवर के पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है. हालांकि जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवार पांच जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. नोटिस के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर भर्ती का आवेदन ऑफलाइन करना होगा. आवेदन फॉर्म हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बस ड्राइवर भर्ती का आवेदन फॉर्म हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय व क्षेत्रीय कार्यलयों में जमा करना है. नोटिस के अनुसार आवेदकों को फॉर्म पर अपना फोन नंबर लिखना जरूरी है. उम्मीदवार जिस कार्यालय में अपना आवेदन जमा करेगा उसका प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट उसकी मंडलीय कार्यालय क्षेत्र में होगा.

ड्राइवर पद के लिए शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए. हालांकि यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगी. वह किसी भी बोर्ड से पढ़ा होना चाहिए. इसके साथ भारी वाहन के ड्राइविंग का लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव जरूरी है.

ड्राइवर पद के लिए आयु सीमा

हिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एससी व एसटी वग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी. साथ ही उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

यहां क्लिक करके हिमाचल पथ परिवहन निगम का भर्ती विज्ञापन देखें

'