Today Breaking News

रेलवे ने MST धारकों को दी बड़ी राहत, आज से अनारक्षित ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. करीब 21 महीने के बाद उत्तर रेलवे ने दैनिक यात्रियों को अनारक्षित श्रेणी वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दे दी है। अब वह उन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे, जिनमें केवल अनारक्षित श्रेणी वाली बोगियां होंगी। हालांकि, पुष्पक एक्सप्रेस जैसी आरक्षित श्रेणी वाली ट्रेनों में एमएसटी से सफर करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसका आदेश मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया। 

रेलवे ने कोविड-19 से पूर्व की व्यवस्था को बहाल करते हुए पैसेंजर ट्रेनों, इंटरसिटी और केवल साधारण बोगियों वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की यात्रा को अनुमति प्रदान की है। पिछले साल मार्च में कोरोना के कारण लगाए गए संपूर्ण लाकडाउन के बाद से दैनिक यात्रियों की यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। उत्तर रेलवे के लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर रेल मंडल की अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों में तत्काल प्रभाव से एमएसटी से यात्रा के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश से करीब 40 हजार दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।

लखनऊ से कानपुर रेलखंड पर करीब 22 हजार एमएसटी धारक हैं। इसी तरह लखनऊ से रायबरेली, लखनऊ से सीतापुर, लखनऊ से शाहजहांपुर और लखनऊ से अयोध्या रूट पर भी दैनिक यात्रियों की संख्या 18 से 19 हजार है। रेलवे ने पिछले दिनों ही लखनऊ से कानपुर और सुलतानपुर के लिए पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत की थी। सुबह कानपुर के लिए अनारक्षित मेमू ट्रेन के अलावा प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी का संचालन हो रहा है। रेलवे ने वाराणसी इंटरसिटी सहित कई इंटरसिटी ट्रेनों से सेकेंड सीङ्क्षटग क्लास की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।

'