रेलवे ने इन पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, ऐसे करें अप्लाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने सौगात देते हुए 21 पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने सेंट्रल रेलवे में इन पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए अभ्यर्थी सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है.
ऐसे करे अप्लाई
इन पदों पर आवेदन सिर्फ स्पोर्ट्स कोटे के तहत लिया जाएगा. उम्मीदवार को इन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम देने की जरूरत नहीं है, ये सीधी भर्ती है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए rrccr.com वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर इस भर्ती के लिए दिए लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसमें अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी. उसके बाद अप्लाई हो जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2021 है.
ग्रेजुएशन से लेकर मैट्रिक पास कर सकते आवेदन
जिन पदों पर भर्ती निकली है, उसमें लेवल 5/4 लेवल पर 3 पद और 3/2 लेवल पर 18 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए लेवल 5/4 के लिए किसी विषय पर ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है. वहीं. लेवल 3/2 के लिए 12 वीं और 10वीं भी आवेदन कर सते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 1997 से 1 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो.
ये होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती ट्रायल बेसिस पर की जाएगी. ट्रायल 40 नंबर का होगा.जिसमें 25 से अधिक नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए सिलेक्ट किया जाएगा.
आवेदन करने वाले एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूडी/महिला वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, अन्य उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. जिन उम्मीदवारोंम का ट्रायल के लिए चयन हो जाएगा उनको 400 रुपये शुल्क वापस कर दिया जाएगा.