Today Breaking News

आज से बिना आरक्षण का सफर शुरू, 40 ट्रेनों में लगाए जनरल डिब्बे, हुई शुरुआत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों से जनरल कोच हटा गए थे। लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए रेलवे अंबाला डिवीजन ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच लगाने का निर्णय लिए है। 10 दिसंबर से यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल डिब्बों में यात्रा कर सकेगा। सहारनपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में जनरल कोच जोड़े गए है। जबकि पूरे मंडल की 40 ट्रेनों में जनरल कोच लगाए गए है।

दो साल बाद यात्रियों को राहत

मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में ट्रेनों की पहिए थम गए थे। लेकिन साल 2021 में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने लगा तो ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू हो गई। हालाकि शुरुआत में कम ही ट्रेनों को पटरियों पर दौड़ाया गया। लेकिन रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों के फेरो के साथ संख्या भी बढ़ाना शुरू कर दिया। जिन एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोच को हटाया गया था, उनकी भी अब बहाली की जा रही है। जिससे आमजन को राहत मिलेगी और जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

बिना आरक्षण नहीं होती थी यात्रा

कोरोना काल के बाद पटरियों पर दौड़ी ट्रेनों में यात्री बिना आरक्षण के यात्रा नहीं कर पाता था। कम दूरी पर भी रिजर्वेशन करना पड़ता था। जिससे रेलवे की आमदनी पर भी प्रभाव पड़ रहा था। हालांकि आरक्षण में रेलवे तिगुना किराया वसूल रहा था। लेकिन अब रेलवे कम खर्चे और बिना आरक्षण के यात्रा कराने की सुविधा फिर से शुरू कर रहा है।

इन ट्रेनों में जुड़े कोच

गाड़ी संख्या 02232-31 चंडीगढ़-लखनऊ ट्रेन प्रतिदिन पटरी पर दौड़ेगी। इसके साथ ही 04610-09 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रतिदिन, 04664-63 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस प्रतिदिन, 02238-37 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 04606-05 जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक, 04682-81 जालंधर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन नंबर 04512-11 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस जनरल कोच लगकर पटरी पर दौड़ेगी। जबकि चंडीगढ़, अंबाला कैंट, भटिंडा, सर हिंद के रास्ते पर भी ट्रेनों में जनरल कोच लगाए गए है। 

जिनमें 14218-17 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम, 14508-07 फाजिल्का-दिल्ली जंक्शन, 12460-59 अमृतसर-नई दिल्ली, 22430-29 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन व 12498-97 अमृतसर-नई दिल्ली शान ए पंजाब एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन), 14034-33 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन (प्रतिदिन), 14554-53 दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन, 12242-41 अमृतसर जंक्शन-चंडीगढ़, 12412-11 अमृतसर जंक्शन-चंडीगढ़, 22479-80 नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन (सप्ताह में 05 दिन), 22486-85 मोगा-नई दिल्ली (सप्ताह में 02 दिन), 02446-45 श्रीमाता वैष्णो देवी-नई दिल्ली में जनरल कोच लगाए गए है।

स्टेशन पर होगी स्क्रीनिंग

जिस प्रकार से रेलवे ट्रेनों में यात्रियों के लिए सुविधाएं बहाल कर रहा है। उसी प्रकार जिले में एक सप्ताह के भीतर कोरोना के तीन केस मिलने से प्रशासन की भी परेशानी बढ़ी है। संख्या में इजाफा न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग और स्क्रीनिंग तेज करेगा।

रेलवे अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरि मोहन का कहना है कि सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 40 ट्रेनों में जनरल डिब्बों को बहाल किया गया है। कोरोना के कारण इन डिब्बों को हटाया गया था। 10 दिसंबर से यह सुचारु हो जाएंगे।

'