Today Breaking News

Sahjanwan Dohrighat New Rail Line: सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन के ल‍िए रेलवे ने स्‍वीकृत क‍िए 20 करोड़ रुपये, आसान होगी लाखों लोगों की राह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेल मंत्रालय ने पूर्वांचल के लोगों को नए साल की सौगात दी है। सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन (Sahjanwan Dohrighat New Rail Line) का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 20 करोड़ रुपये का धन अवमुक्त कर दिया है। इस पहल से एकबार फिर गोरखपुर से दक्षिणांचल और पूर्वांचल के लोगों की सुगम यात्रा की आस जग गई है। पिछले कई सालों से बजट में उपेक्षित यह नई रेल लाइन एकबार और फाइलों से बाहर आ गई है।

आसान होगी दक्षिणांचल और पूर्वांचल के लोगों की राह, कम हो जाएगी गोरखपुर से वाराणसी की दूरी

सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन (Sahjanwan Dohrighat New Rail Line) के बिछ जाने से गोरखपुर से वाराणसी की दूरी कम हो जाएगी। गोरखपुर से दोहरीघाट होते हुए वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ के लिए भी ट्रेनें चलने लगेंगी। जानकारों के अनुसार सहजनवां में यह रेल लाइन बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा मेन लाइन में मिलेगी। दोहरीघाट से इंदारा होते हुए मऊ और वाराणसी चली जाएगी। यह रेल लाइन इंदारा से बलिया, छपरा और भटनी को भी जोड़ेगी। यानी, पूर्वांचल में रेल लाइनों का जाल बिछ जाएगा। जो नया वैकल्पिक रेल मार्ग तैयार करेगा।

17 दिसंबर 2019 को मिली थी कैबिनेट की स्वीकृति

17 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में सहजनवां- दोहरीघाट लगभग 80 किमी नई रेल लाइन को स्वीकृति मिली थी। दरअसल, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बाद भी यह रेल लाइन रेट आफ रिटर्न्स सर्वे में फंसी थी। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के बाद भी इस रेल लाइन को स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी।

सर्वे की भेंट चढ़ती रही यह नई रेल लाइन

रेल मंत्रालय ने वर्ष 1980 के आसपास सहजनवां से दोहरीघाट के बीच नई रेल लाइन के लिए सर्वे कराया था। सर्वे के बाद मामला ठंडा पड़ गया। वर्ष 1988- 89 में तत्कालीन रेलमंत्री महावीर प्रसाद ने एकबार फिर इस क्षेत्र को रेलमार्ग से जोडऩे की पहल शुरू की। लेकिन बात नहीं बनी। तीसरी बार बार सहजनवां से वाया कौड़ीराम होकर दोहरीघाट को जोडऩे के लिए सर्वे कार्य हुआ। पर, यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया। चौथे सर्वे के बाद भी यह योजना फाइलों से बाहर नहीं निकल पा रही थी।

यहां बनेंगे रेलवे स्टेशन

सहजनवां, पिपरौली, खजनी, उनवल, बांसगांव, उरुवा, गोला बाजार, बड़हलगंज और दोहरीघाट।

रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सहजनवां से दोहरीघाट के बीच रेल लाइन (Sahjanwan Dohrighat New Rail Line) बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए 535 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जानी है। 51 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत कर संबंधित जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। भूमि के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लैंड प्लान के तहत विस्तृत सर्वे के लिए निविदा खुल गई है।

 
 '