बनारस में एक निजी बैंक का कर्मचारी मिला संक्रमित, सक्रिय मामले बढ़कर तीन हुए, अलर्ट मोड में प्रशासन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिले के दो लोग पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं। अभी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई नहीं कि शहर में एक और मामला सामने गया है। इस बार एक निजी बैंक का कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि जो लोग कोरोना से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाए हैं तो तत्काल टीकाकरण केंद्र पहुंच कर वैक्सीन लगवा लें।
ताकि वे और उनका परिवार भी सुरक्षित हो जाए। वरना स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे लोगों के लिए प्रशासन की ओर से 512 केंद्र भी बनाया गया है। इसमें से दो ऐसे केंद्र हैं जहां सुबह सात बजे से ही टीकाकरण शुरू हो जाता है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब गर्भवती व धात्री महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा। धात्री व गर्भवती महिलाएं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। शहर में नौ नए सत्र निराश्रित लाभार्थियों के लिए भी बनाए गए हैं, जिनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है, वह अपना टीका शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अश्फाक नगर, बड़ी बाजार, भेलूपुर, कैंटोनमेंट, चौकाघाट, कोनिया, लल्लापुरा, माधोपुर व अर्दली बाजार केन्द्रों पर करा सकते हैं। एक सप्ताह के लिए स्लाट खोले गये हैं। लाभार्थी 24 दिसंबर सुबह 10 बजे से टीकाकरण करा सकते हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 352, शहरी क्षेत्र के 140, एक-एक महिला व अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल केंद्र, 22 टीका एक्सप्रेस तथा दो डे/नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाया जायेगा।
केयर इंडिया के सहयोग से दो स्थानों सिगरा स्टेडियम और एलटी कालेज अर्दली बाजार में डे/नाईट स्पेशल केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जहां लाभार्थी आन स्पाट (उपस्थित होकर) सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पाट (उपस्थित होकर) भी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर ऑन स्पॉट (उपस्थित होकर) नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। नागरिक अपनी सुविधानुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं।