Today Breaking News

क्लास 11 की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था प्रधानाचार्य और शिक्षक, जानिए फिर क्या हुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बुलंदशहर. बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने कक्षा 11 की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने और धमकी देने के आरोप में एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार सोमवार को कक्षा 11 की एक नाबालिग छात्रा द्वारा कोतवाली शिकारपुर में तहरीर देकर बताया था कि विद्यालय शिक्षक द्वारा उसको अश्लील मैसेज किए जा रहे हैं। छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्रधानाचार्य से की थी, मगर प्रधानाचार्य ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की। अश्लील मैसेज भेजने का विरोध करने पर उसे कॉलेज से निकालने की धमकी दी गई। 

कोतवाल ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक प्रवेश सक्सेना निवासी मोहल्ला फूलबाग और प्रधानाचार्य सतवीर सिंह निवासी गांव बरासऊ कोतवाली शिकारपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। दोनों आरोपियों को प्रारंभिक जांच के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में आरोपी शिक्षक और धमकी देने में प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

'