प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस में बजड़े पर बैठकर देखेंगे गंगा आरती, जलयान से निहारेंगे मनोहारी दृश्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में प्रवास करेंगे। इस दौरान महादेव व गंगा के अटूट संबंध को एकाकार होते नए धाम का लोकार्पण करेंगे। गंगा के रास्ते उनका आना-जाना होगा। प्रारंभिक गणना के अनुसार करीब ढाई घंटे तक पीएम मोदी गंगा में सफर करेंगे। इस दौरान गंगा आरती में भी शामिल होंगे। देव दीपावली जैसे उत्सव के मनोहरी दृश्य को जलयान में ही सवार होकर निहारेंगे।
गंगा में बजड़े पर प्रधानमंत्री के सफर व हमसफर की जानकारी गत दिनों वाराणसी आए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के गंगा में भ्रमण के दौरान भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी साथ होंगे। गंगा के दोनों किनारों (रिवर फ्रंट) को लाइटिंग से सजाया जाएगा। घाटों को दीयों से रोशन करेंगे। नावों पर लाइटिंग की जाएगी। गंगा किनारे की इमारतों पर विशेष लाइटिंग की जाएगी। घाटों पर प्रधानमंत्री के साथ यहां आने वाले विभिन्न प्रदशों के मुख्यमंत्रियों का भी कट आउट लगाया जाएगा।
श्रमिकों के साथ पूड़ी-सब्जी, गाजर के हलवे का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के भव्य लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर प्रागंण के अन्नक्षेत्र (भोग शाला) में धाम का निर्माण करने वाले श्रमिकों के साथ बाबा के अन्नक्षेत्र का प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए साधारण भोजन पूड़ी, आलू-बैगन-साग-टमाटर, मटर-पनीर, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा, पापड़, सलाद तैयार कराया जा रहा है। धाम के लोकार्पण के बाद आयोजन के साक्षी बने संत समाज भी बाबा के अन्नक्षेत्र का प्रसाद ग्रहण करेंगे।