Today Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी आज बरेका में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों व 7 उपमुख्यंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य भव्य स्वरूप का लोकार्पण समेत दो दिवसीय दौरे पर बनारस आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। चौबेपुर के उमरहा में महर्षि सदाफल देव की अनुभूतियों को सहेजे स्वर्वेद के दोहों पर आधारित महामंदिर में विहंगम योग संस्थान के वार्षिकोत्सव में भी शामिल होंगे।

प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री बनारस रेल इंजन कारखाना अतिथिगृह सभागार में सुबह लगभग नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक दस प्रांतों के मुख्यमंत्रियों व सात उपमुख्यंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सभी मुख्यमंत्री अपने प्रांतों में कराए गए विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण देंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना संकट के कारण यह बैठक पिछले साल नहीं हो पायी थी। इस लिहाज से इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि गोवा को छोड़ कर अन्य सभी भाजपा शासित प्रांतों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री दोपहर बाद बनारस आ चुके हैं।

शाम को पीएम के साथ जलयान से गंगा की छटा निरखने के साथ ही गंगा आरती देखी। इस दौरान अनौपचारिक वार्ता भी हुई। इनमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा से विप्लव कुमार देब, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल से जयराम ठाकुर, कर्नाटक से बसवराज बोम्मइ, असम के हिमंता बिस्‍वा सरमा, गुजरात के भूपेन्‍द्र भाई पटेल, अरुणाचल के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के एन विरेन सिंह शामिल हैं। उपमुख्यमंत्रियों में बिहार से तारकेश्वर प्रसाद व रेनू देवी, उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश चंद्र शर्मा, नागालैंड से यथंगोपट्टन, त्रिपुरा जिष्णुदेव शर्मा, अरुणाचल से चोनामीन हैं।

सोमवार दोपहर पीएम दोपहर लगभग तीन बजे बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से हेलीकाप्टर से उमरहा के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान पूर्वांचल समेत देश भर से आए अनुयायियों को संबोधित करेंगे। लगभग एक घंटा यहां रहने के बाद हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद विमान से शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

'